भोपाल , अक्टूबर 14 -- मध्यप्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा 2 अक्टूबर से शुरू हुए विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 31 अक्टूबर 2025 तक मंत्रालय, वल्लभ भवन परिसर में अपर मुख्य सचिव के मार्गदर्शन में आयोजित हो रहा है।
वही 15 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान के अंतर्गत मंत्रालय के आंतरिक और बाहरी परिसर की सफाई का निरीक्षण किया जाएगा। कार्यालयों में रखे फर्नीचर, रैक और अलमारियों को मानक लेआउट के अनुसार व्यवस्थित किया जाएगा।
मंत्रालय परिसर में स्वच्छ पीने के पानी की व्यवस्था के लिए वाटर कूलरों का निरीक्षण भी किया जाएगा। इसके साथ ही ई-कचरे जैसे पुराने कम्प्यूटर, प्रिंटर, कार्ट्रिज आदि का निस्तारण अधिकृत एजेंसी (एमपीएसईडीसी) के माध्यम से किया जाएगा और पुराने रिकॉर्ड को व्यवस्थित किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित