नयी दिल्ली , अक्टूबर 13 -- विदेश मंत्री डा. एस जयशंकर ने सोमवार को यहां भारत यात्रा पर आये मंगोलिया के राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना से मुलाकात की और उम्मीद जताई की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ उनकी मुलाकात दोनों देशों के बीच मित्रता की दूरदर्शी दिशा तय करेगी। श्री उखना चार दिन की राजकीय यात्रा पर आज शाम यहां पहुंचे।
डा. जयशंकर ने मंगाेलियाई राष्ट्रपति के साथ मुलाकात के बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा , " मंगोलिया के राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना से भारत की राजकीय यात्रा के दौरान मुलाकात करना सम्मान की बात है। आध्यात्मिक पड़ोसियों और वैश्विक दक्षिण के सदस्यों के रूप में, हमारी रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के उनके गर्मजोशी भरे विचारों की सराहना करता हूं। मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ उनकी कल की बातचीत हमारी मित्रता के अगले दशक के लिए एक दूरदर्शी दिशा तय करेगी।"उल्लेखनीय है कि श्री उखना मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच कुछ समझौतों पर हस्ताक्षर भी किये जायेंगे।
श्री मोदी के साथ वार्ता से पहले मंगोलियाई राष्ट्रपति राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित