हरिद्वार , नवंबर 27 -- उत्तराखंड के हरिद्वार में मंगलौर पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 700 किलो संदिग्ध पनीर को सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया। पुलिस के अनुसार यह पनीर देहरादून में विवाह-समारोहों के सीजन के लिए सप्लाई किया जा रहा था।
जांच के दौरान पाया गया कि यह पनीर बिना नंबर प्लेट वाले वाहन में ले जाया जा रहा था। परिवहन के समय न तो कोई बिल मौजूद था और न ही फूड सेफ्टी सर्टिफिकेट। संदेह होने पर पुलिस ने वाहन को रोककर खाद्य सुरक्षा विभाग को सूचित किया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा की गई प्राथमिक जांच में पनीर को मानकों के अनुरूप नहीं पाया गया। इसके बाद पुलिस और विभागीय टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पूरे पनीर को स्वास्थ्य मानकों के तहत नष्ट कर दिया।
पुलिस का कहना है कि विवाह के सीजन में मिलावटी खाद्य सामग्री की आपूर्ति रोकने के लिए आगे भी इसी तरह की सख़्ती जारी रहेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित