लखनऊ , दिसंबर 1 -- उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के अपर परियोजना निदेशक रविंद्र कुमार ने कहा कि एचआईवी एड्स और इससे जुड़े विषय के बारे में जानकारी होना एक जागरूक युवा की पहचान है। समाज के हर वर्ग को बराबरी का दर्जा मिलना जरूरी है। समाज में एचआईवी एड्स के बारे में जो भ्रांतियां हैं, उन्हें दूर किया जाना चाहिए और इस काम के लिए युवा शक्ति से बेहतर कोई नहीं हो सकता है।

विश्व एड्स दिवस पर सोमवार को उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी द्वारा वृहद जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर से हजरतगंज चौराहे तक वॉकाथॉन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहर के विभिन्न महाविद्यालयों की राष्ट्रीय सेवा योजना और एनसीसी इकाइयों से जुड़े लगभग 2500 युवा विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के अपर परियोजना निदेशक रविंद्र कुमार (आईएएस) और लखनऊ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर मनुका खन्ना ने वॉकाथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वॉकाथॉन के दौरान एचआईवी जागरूकता की तख्तियां और झंडे लिए छात्र-छात्राओं की टुकड़ियों ने आम जनता का मन मोह लिया। वॉकाथॉन लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर के डी सिंह बाबू स्टेडियम, परिवर्तन चौक होते हुए हजरतगंज पहुंची और वापस विश्वविद्यालय पहुंचकर संपन्न हुई।

उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के अपर परियोजना निदेशक रविंद्र कुमार ने कहा कि विश्व एड्स दिवस हमें यह याद दिलाता है कि एचआईवी एड्स से पीड़ित लोग भी इसी समाज का अंग हैं और उन्हें भी बराबरी का पूरा अधिकार है। रविंद्र ने सभी से आह्वान किया कि आप सभी उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी की एचआईवी उन्मूलन की इस मुहिम में जुड़ें और समाज की भलाई के लिए आगे आएं।

वॉकाथॉन के उपरांत जनपद सीतापुर से आए जादूगर मुन्ना एंड पार्टी द्वारा जादू के माध्यम से लोगों का मनोरंजन किया गया और जागरूकता परक संदेश भी दिए गए। इसके साथ ही कई अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भी आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मंडलायुक्त लखनऊ विजय विश्वास पंत भी सम्मिलित हुए और अपने हाथों से राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित भी किया। माननीय मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कार पाकर जमीनी स्तर पर काम करने वाले कार्मिकों के चेहरे खिल उठे।

विजय विश्वास पंत ने सभी उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए बताया कि अब वो दिन बीत चुके हैं, जब लोग एचआईवी एड्स पीड़ितों को अछूत मानते थे। आज एंटी रेट्रोवायरल उपचार की मदद से हर एक एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति एक अच्छी और खुशहाल जिंदगी जी सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित