नयी दिल्ली , अक्टूबर 13 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को आईआरसीटीसी मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवार पर आरोप तय किये जाने पर निशाना साधते हुए कहा कि भ्रष्टाचार में फंसा यह परिवार बिहार को न्याय कैसे दिलाएगा ।

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने यहां पार्टी मुख्यालय में मीडिया से कहा कि आईआरसीटीसी मामले में अदालत ने लालू राबड़ी और तेजस्वी पर आरोप तय कर दिये हैं। उन्होंने कहा, "तेजस्वी चले है बिहार बदलने धोखाधड़ी के आरोप के साथ।"श्री प्रसाद ने कहा कि श्री लालू प्रसाद यादव, श्री तेजस्वी यादव और श्रीमती राबड़ी देवी के खिलाफ सरकारी संपत्ति के आवंटन में भ्रष्टाचार, षड्यंत्र, सरकार की निर्णय प्रक्रिया में गड़बड़ करने के मामले में आरोप तय हुए हैं।

श्री प्रसाद ने कहा कि श्री यादव और उनके परिवार के लोगों ने नौकरी के बदले जमीन लेने और टेंडर के बदले जमीन लेने का काम किया है । जो सीधे तौर पर बिहार के लोगों का हक मारने का काम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित