, Oct. 13 -- भागलपुर,13 अक्टूबर वार्ता। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने सोमवार को कहा कि दिल्ली की एक अदालत ने भ्रष्टाचार के एक मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को आरोपी बनाया है और उससे बिहार के लोग शर्मसार हुए हैं।

श्री आर्य ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि जिस परिवार के लोग बिहार के मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे थे, उनके विरुद्ध सार्वजनिक संपत्ति की हेराफेरी के मामले में अपराध का आरोप है, जिसे अदालत ने सुनवाई के लिए स्वीकार किया है, जिससे आज बिहार कलंकित हुआ है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के संविधान की खुलेआम हत्या कर रहे हैं।

भाजपा नेता ने कहा कि पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक दलित मेडिकल छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना हुई है, लेकिन महागठबंधन के किसी नेता को उस दलित छात्रा की कोई चिंता नहीं है और उस मामले में सभी चुप हैं। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था ठीक करने की जगह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कहती हैं कि रात में छात्राओं को बाहर नहीं निकलना चाहिए। बावजूद इसके महागठबंधन ममता बनर्जी के साथ है।

श्री आर्य ने कहा कि ममता बनर्जी के ऐसे बयान से स्पष्ट होता है कि बंगाल में अपराधियों का राज चल रहा है और वहां महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।

भाजपा नेता ने कहा कि बिहार में सत्ता पाने के लिए महागठबंधन के घटक दलों को अपनी खामियां नजर नहीं आ रही है और वे लोग झूठी घोषणाएं करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि महागठबंधन का मुख्य घटक दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) बिहार में लंबे समय तक सत्ता में रहा और उनके शासन में प्रदेश की हालत कैसी थी, यह किसी से छिपा हुआ नहीं है।

श्री आर्य ने कहा कि ठीक इसके विपरीत आज बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बेहतर ढंग से चल रही है। हर तबके के लोग खुशहाल हैं और हर क्षेत्रों में विकास कार्य तेजी से हो रहा है। उन्होंने कहा कि अपने विकास कार्यों के दम पर राजग गठबंधन आगामी विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनायेगा। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा के सचिव अनिल ठाकुर एवं जिला भाजपा अध्यक्ष संतोष कुमार भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित