श्रीगंगानगर , दिसंबर 23 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के समेजा कोठी थाना क्षेत्र में सीमावर्ती गांव भोमपुरा की इच्छापूर्णी गोकुल गौशाला में लापरवाही से करीब 100 गायों की मौत के बहुचर्चित मामले में गौशाला प्रबंधन समिति के कोषाध्यक्ष सोहनलाल और प्रबंधक को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया।

इससे पहले समिति के अध्यक्ष पालाराम बिश्नोई को भी गिरफ्तार किया जा चुका था। रायसिंहनगर में न्यायिक मजिस्ट्रेट कनिष्का राठौड़ की अदालत ने मंगलवार को तीनों आरोपियों की जमानत अर्जियां खारिज कर दीं। इसके बाद कोषाध्यक्ष सोहनलाल और प्रबंधक सुनील को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जबकि अध्यक्ष पालाराम बिश्नोई पहले से ही हिरासत में हैंउल्लेखनीय है कि बीकानेर निवासी संत राजन प्रकाश ने पिछले सप्ताह गौशाला में 100 से अधिक गोवंश की मौत की शिकायत पर समेजा कोठी थाने में मामला दर्ज कराया था। इस गौशाला को राज्य सरकार ने इस वर्ष करीब 65 लाख रुपये का अनुदान दिया था। संत राजन प्रकाश ने भी करीब 12 लाख रुपये की सहायता प्रदान की थी। इसके अलावा एक कथा से प्राप्त करीब तीन लाख रुपये का चढ़ावा भी गौशाला को दिया गया था। इन सबके बावजूद बड़े पैमाने पर गायों की मौत होने से प्रबंध समिति पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगे हैं। मामले के उजागर होने पर अध्यक्ष पालाराम बिश्नोई ने तुरंत पद से इस्तीफा दे दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित