भोपाल , अक्टूबर 15 -- मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में इस बार "सनातनी दिवाली" मनाने की अपील की गई है। बुधवार को हिंदू उत्सव समिति के पदाधिकारी और संत शहर के न्यू मार्केट पहुंचे, जहां उन्होंने पोस्टर लेकर लोगों से हिंदू व्यापारियों से ही खरीदारी करने की अपील की।
हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी के नेतृत्व में समिति के पदाधिकारी और कई संत न्यू मार्केट के विभिन्न हिस्सों में घूमे। उन्होंने दुकानदारों और ग्राहकों से कहा कि वे ऐसे लोगों से खरीदारी न करें जो हिंदू धर्म का अपमान करते हैं या हिंदुओं को काफ़िर कहते हैं। उन्होंने कहा कि "हमारा व्यवहार और त्योहार, दोनों सनातनियों से ही जुड़ें, यही सनातन धर्म की भावना है।"समिति द्वारा 'संस्कृति बचाओ मंच' के सहयोग से यह मुहिम शुरू की गई है। तिवारी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों में धार्मिक जागरूकता बढ़ाना और समाज में आत्मगौरव की भावना को मजबूत करना है।
उन्होंने कहा कि यह केवल एक बाजार तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि आने वाले दिनों में समिति के पदाधिकारी भोपाल के सभी प्रमुख बाजारों में जाकर लोगों से सनातनी ढंग से दिवाली मनाने की अपील करेंगे। न्यू मार्केट में संतों और समिति पदाधिकारियों ने पोस्टर लेकर ग्राहकों से संवाद किया और दुकानों पर जाकर सनातनी आस्था का संदेश दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित