भोपाल , अक्टूबर 6 -- मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के परवलिया सड़क क्षेत्र में सोमवार सुबह गौमांस से भरी एक कार जब्त की गई। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर वाहन को पकड़ा, लेकिन कार चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना विधि ढाबे से रंगला पंजाब ढाबे की ओर जाने वाली सड़क पर हुई। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने संदिग्ध कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक वाहन छोड़कर भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार की तलाशी ली, जिसमें गाय की मुंडी, पांव, खाल और करीब एक क्विंटल से अधिक मांस बरामद हुआ।
परवलिया थाना पुलिस ने वाहन को जब्त कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। एसडीओपी मंजू चौहान ने बताया कि वाहन किसके नाम पर पंजीकृत है, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी चालक की पहचान में जुटी है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित