भोपाल , दिसम्बर 1 -- मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के चूनाभट्टी इलाके में रविवार रात ई-रिक्शा पलटने से नौ महीने के मासूम की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब परिवार सगाई में शामिल होने कोलार जा रहा था और रास्ते में ई-रिक्शा खड़ी कार से टकरा गया। इस हादसे में मासूम की मां सुरेखा, दादा मोहन ठाकुर और एक अन्य महिला घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक, पत्रकार कॉलोनी निवासी शिव कुमार मजदूरी करते हैं। उनकी पत्नी सुरेखा अपने नौ माह के बेटे प्रथम को गोद में लेकर ई-रिक्शा में सवार थीं। ऑटो में कुल आठ लोग सवार थे। रास्ते में ई-रिक्शा खड़ी कार से टकराने के बाद पलट गया, जिससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गई।
मासूम के ताऊ शेलेंद्र कुमार ने बताया कि परिवार अपनी सबसे छोटे भाई की सगाई में शामिल होने कोलार जा रहा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और ई-रिक्शा चालक के खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित