भोपाल , अक्टूबर 10 -- एमपी स्टेट कोआपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड (एमपीसीडीएफ) भोपाल से संबद्ध भोपाल दुग्ध संघ ने दुग्ध उत्पादकों के लिए दूध क्रय दर में ऐतिहासिक वृद्धि की घोषणा की है। इस वर्ष तीसरी बार दूध क्रय दर में बढ़ोतरी की गई है और अब दुग्ध उत्पादकों से प्रति किग्रा फैट दूध के लिए 860 रुपए भुगतान किए जाएंगे। यह वृद्धि 21 अक्टूबर 2025 से प्रभावी होगी। दुग्ध संघ ने इस कदम को अपने दुग्ध उत्पादकों के लिए विशेष दीपावली उपहार के रूप में पेश किया है।

भोपाल दुग्ध संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रीतेश जोशी ने बताया कि अक्टूबर माह में दुग्ध संघ का दूध संकलन प्रतिदिन 4 लाख किलो ग्राम से अधिक हो गया है। यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। इस वृद्धि से लगभग 25,000 दुग्ध उत्पादक किसान आर्थिक लाभ उठाएंगे।

एमपीसीडीएफ के प्रबंध निदेशक डॉ. संजय गोवाणी ने कहा कि राज्य सरकार एवं राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के साथ हुए सहकार्यता अनुबंध के अंतर्गत दुग्ध समितियों का पुनर्गठन और नई समितियों का गठन किया जा रहा है। इसके चलते दुग्ध संघ से जुड़े किसानों को लगातार दूध क्रय दर में वृद्धि का लाभ मिल रहा है। दुग्ध संघ की यह पहल किसानों के लिए आर्थिक राहत के साथ-साथ उत्सव के अवसर पर अतिरिक्त लाभ सुनिश्चित करने वाली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित