भोपाल , दिसंबर 01 -- मध्यप्रदेश विधानसभा में आज उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने स्वीकार किया कि राजधानी भोपाल स्थित अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्रों में इलेक्ट्रो होम्योपेथी का कोर्स बिना मान्यता के संचालित हो रहा है।

प्रश्नकाल के दौरान श्री परमार ने विधायक राजन मण्डलोई के सवाल के लिखित जवाब में ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय, भोपाल में इलेक्ट्रो होम्योपैथी का कोर्स संचालित नहीं किया जाता है, अपितु विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्रों में यह पाठयक्रम सत्र 2022-23 से संचालित किया जा रहा है। वर्तमान सत्र में 232 छात्रों द्वारा पंजीकरण किया गया है एवं प्रति छात्र 30,000/- रूपये शिक्षण शुल्क लिया जाता है। पूर्व में इस कोर्स से कुल 294 छात्र पास हुए हैं।

क्या उक्त पाठ्यक्रम संचालित करने के लिये नियमानुसार प्रदेश की होम्योपैथिक काउंसिल या आयुष विभाग द्वारा मान्यता ली गई है, से जुड़े सवाल पर उन्होंने नहीं में जवाब दिया। ऐसे पाठ्यक्रम संचालित करने वाली संस्थाओं पर कार्यवाही के संबंध में लिखित जवाब में कहा गया कि परीक्षण उपरांत यथोचित कार्यवाही की जावेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित