बीजापुर , नवंबर 16 -- छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 15 नवंबर से शुरू हो चुकी है। खरीदी की संवेदनशीलता को देखते हुए जिला प्रशासन अवैध धान के भंडारण और परिवहन पर विशेष निगरानी कर रहा है। बीजापुर जिला महाराष्ट्र और तेलंगाना से सटा हुआ है, ऐसे में अन्य राज्यों से अवैध धान के प्रवेश की आशंका के मद्देनज़र सभी अंतरराज्यीय चेक पोस्टों पर 24 घंटे के लिए कर्मचारियों की तैनाती की गई है।
जिला पीआरओ से मिली जानकारी के मुताबिक सघन जांच और सतर्कता अभियान के दौरान भैरमगढ़ में बड़ी कार्रवाई की गई है। भैरमगढ़ के एक कॉम्प्लेक्स में निवासी राशि रमन पटेल और राजा मिश्रा के कब्जे से प्रशासन ने करीब 350 बोरी अवैध धान जप्त किया है। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार भैरमगढ़, फूड इंस्पेक्टर और मंडी निरीक्षक टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। धान की जांच कर उसे प्रशासनिक नियंत्रण में लिया गया और नियमानुसार आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि समर्थन मूल्य पर खरीदी के इस महत्वपूर्ण समय में किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अवैध धान के भंडारण और परिवहन में शामिल पाए जाने वाले व्यक्तियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी, ताकि राज्य की खरीदी प्रक्रिया पारदर्शी, व्यवस्थित और किसान हित में संचालित हो सके।
इसी के साथ जिला प्रशासन ने किसानों और व्यापारियों से अपील की है कि वे केवल स्वयं का उत्पादित और वैध धान ही बेचें, तथा किसी भी अवैध गतिविधि से दूर रहें। प्रशासन ने कहा है कि सभी उपार्जन केंद्रों पर निगरानी बढ़ा दी गई है और पूरे खरीदी सीजन के दौरान ऐसे निरीक्षण अभियान जारी रहेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित