पन्ना, सितंबर 30 -- मध्यप्रदेश में पन्ना जिले के पन्ना-अजयगढ़ बायपास मार्ग पर आज मंगलवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। एक तेज रफ्तार टूरिस्ट बस ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतकों में एक युवक और दो युवतियां शामिल हैं। तीनों बड़ी देविन मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। जिला अस्पताल परिसर में मृतकों के परिजन व रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। सिविल लाइन चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित