अलवर , नवम्बर 26 -- राजस्थान में खैरथल-तिजारा में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा बुधवार सुबह रीको के रामपुरा स्थित डंपिंग यार्ड का सुबह सात बजे निरीक्षण किया गया।
इस औचक निरीक्षण में अतिरिक्त जिला कलेक्टर भिवाड़ी, रीको, नगर परिषद भिवाड़ी, राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और बीडा का संयुक्त दल शामिल थे। निरीक्षण के दौरान डंपिंग यार्ड पर आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि डंपिंग यार्ड के प्रवेश द्वार पर तो गार्ड मौजूद थे, लेकिन पीछे की ओर पहाड़ी क्षेत्र में आग की घटना हुई थी। इस पर रीको इकाई प्रथम को अतिरिक्त चार गार्ड नियुक्त करने के निर्देश दिए गए, ताकि पूरे क्षेत्र में चौकसी बढ़ाई जा सके। वहीं नगर परिषद भिवाड़ी को निर्देशित किया गया कि कचरे को एक निर्धारित हिस्से में ही डाला जाये और आग की रोकथाम के लिए वहां पर्याप्त कार्मिकों की तैनाती सुनिश्चित की जाये।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित