अलवर , अक्टूबर 05 -- राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले के भिवाड़ी थाना क्षेत्र में रविवार को उदयपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए संघर्ष में छह लोग घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दो पक्षों में जमीन विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से लैस लोगों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया, जिसमें दो महिलाओं सहित छह लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए जिला अस्पताल भिवाड़ी पहुंचाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायलों को अलवर भेज दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित