भिण्ड , दिसंबर 21 -- मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अज्ञात ठगों ने मोबाइल लिंक, ऑनलाइन ऐप और अन्य डिजिटल माध्यमों से लोगों के बैंक खातों से लाखों रुपये उड़ा लिए हैं। बीते एक महीने में पीड़ितों ने अलग-अलग थानों में शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भिण्ड देहात थाना क्षेत्र के विशाल नगर, बीटीआई रोड निवासी नीलम राठौर के मोबाइल पर 29 नवंबर की शाम एक अज्ञात नंबर से लिंक भेजा गया। लिंक खोलते ही उनका मोबाइल हैक हो गया और करीब 20 मिनट तक उनके नियंत्रण से बाहर रहा। इस दौरान उनके बैंक खाते से अलग-अलग ट्रांजेक्शन में कुल एक लाख रुपये निकाल लिए गए। सूचना मिलते ही पीड़िता ने बैंक और साइबर सेल से संपर्क किया। पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।
मेहगांव थाना क्षेत्र निवासी इरशाद खान ने बताया कि 1 दिसंबर की रात उनके खाते से लगातार ट्रांजेक्शन अलर्ट आने लगे। पासबुक अपडेट कराने पर 1 लाख 44 हजार 20 रुपये निकलने की पुष्टि हुई। ठगी किस माध्यम से हुई, इसकी जानकारी पीड़ित को भी नहीं है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर तकनीकी जांच शुरू की है।
मेहगांव के ही निवासी मुकेश राठौर के खाते से 11 नवंबर को 1 लाख 6 हजार 213 रुपये संदिग्ध परिस्थितियों में निकल गए। पीड़ित के अनुसार न तो कोई कॉल आया और न ही कोई लिंक या ऐप इंस्टॉल किया गया। बैलेंस चेक करने पर ठगी का पता चला। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित