भिण्ड , नवम्बर 28 -- मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में लश्कर रोड स्थित एक मैरिज गार्डन में फलदान कार्यक्रम के दौरान युवकों द्वारा की गई हर्ष फायरिंग की सूचना मिलते ही भिण्ड पुलिस अधीक्षक असित यादव देर रात दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगे, लेकिन पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। सभी के खिलाफ भिण्ड देहात थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
शिकायतकर्ता धर्मेन्द्र सिंह कुशवाह के अनुसार 26 नवम्बर की रात उनके बेटे के फलदान समारोह में गजेन्द्र भदौरिया, बिट्टू राजावत, मोहित भदौरिया, कृष्णा राजावत और चन्द्रपाल पहुंचे थे। गजेन्द्र और चन्द्रपाल 315 बोर की बंदूकें साथ लाए थे। आरोप है कि सभी ने बारी-बारी से हर्ष फायर किए, जिससे समारोह में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना पर एसपी असित यादव, शहर कोतवाली टीआई बृजेंद्र सिंह सेंगर और देहात थाना प्रभारी मुकेश शाक्य टीम सहित मौके पर पहुंचे और पांचों युवकों को पकड़ लिया। आरोपियों पर हर्ष फायरिंग, जान जोखिम में डालने और आर्म्स एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित