भिण्ड , अक्टूबर 22 -- मध्यप्रदेश में भिण्ड जिले के अटेर अनुभाग के सुरपुरा गांव में दलित युवक ज्ञान सिंह जाटव के साथ मारपीट, बंधक बनाकर पेशाब पिलाने और रुपए लूटने की घटना ने तूल पकड़ लिया है। इस अमानवीय कृत्य को लेकर दलित संगठनों में भारी आक्रोश है। मंगलवार को दतिया जिले के भाण्डेर विधायक फूल सिंह बरैया ने भिण्ड अस्पताल पहुंचकर पीड़ित से मुलाकात की। वहीं, भीम आर्मी ने प्रशासन को छह दिन के भीतर सख्त कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दिया है।

पीड़ित युवक से मुलाकात के बाद विधायक फूल सिंह बरैया ने मीडिया से कहा कि यह घटना निंदनीय और समाज को झकझोर देने वाली है। उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि एफआईआर में मारपीट, लूट और बंदूक के उपयोग जैसी गंभीर धाराएं दर्ज नहीं की गईं। बरैया ने कहा कि वे प्रशासन से इस मामले में विस्तार से चर्चा करेंगे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि दलित समाज के इस युवक को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

वहीं, भीम आर्मी के संभागीय अध्यक्ष देशराज धारिया ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि छह दिन में आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर पीड़ित का शुद्धिकरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और भिण्ड से भोपाल तक पैदल यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने मांग की कि आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया जाए, घटना में प्रयुक्त बंदूक का लाइसेंस निरस्त किया जाए और पीड़ित को सुरक्षा दी जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित