भिण्ड , नवंबर 30 -- मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले की बरोही पुलिस ने मदनपुरा गांव के पास एक कार से 22 किलो गांजा जब्त कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद मादक पदार्थ की कीमत करीब 12 लाख 35 हजार रुपये बताई गई है। पकड़े गए आरोपी पिछले दो दिनों से मेहगांव और गोरमी क्षेत्र में सप्लाई के लिए घूम रहे थे।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में राजेंद्र बघेल निवासी संतोष नगर भिण्ड, पंकज शुक्ला निवासी बरोही और राजकुमार शर्मा निवासी सोई शामिल हैं। मुख्य आरोपी पंकज शुक्ला पूर्व में भी बरोही, देहात और रौन थानों में गांजा तस्करी के मामलों में पकड़ा जा चुका है।

बरोही थाना प्रभारी अतुल भदौरिया ने बताया कि पंकज शुक्ला की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिलने पर पुलिस ने निगरानी बढ़ाई। सूचना मिली थी कि वह गांजा लेकर आने वाला है। इस पर रात में मदनपुरा के पास चेकिंग लगाई गई। कुछ देर बाद संदिग्ध कार दिखाई दी। रोकने की कोशिश पर चालक ने रफ्तार बढ़ाई, लेकिन दूसरी टीम की घेराबंदी में कार को पकड़ लिया गया।

तलाशी के दौरान कार में रखे बैग की सफेद बोरी से तीन पैकेट मिले, जिनमें 22 किलो गांजा भरा था। तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि गांजा कहां से लाया गया था और किसे सप्लाई किया जाना था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित