उज्जैन , अक्टूबर 15 -- मध्यप्रदेश का उज्जैन जिला भावांतर भुगतान योजना में किसानों के पंजीयन के मामले में पूरे प्रदेश में सबसे आगे है। अब तक जिले के 89 हजार से अधिक किसानों ने योजना में अपना पंजीयन कराया है।
अपर कलेक्टर शाश्वत शर्मा ने जानकारी दी कि आज दिनांक तक 89 हजार 257 किसानों का पंजीयन हो चुका है। किसानों के पंजीयन में उज्जैन जिला प्रदेश में शीर्ष स्थान पर है। अब तक किसानों द्वारा 2 लाख 21 हजार 903 हेक्टेयर सोयाबीन रकबे का पंजीयन भावांतर योजना के अंतर्गत कराया गया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, भावांतर योजना में पंजीयन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर निर्धारित की गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित