नयी दिल्ली , अक्टूबर 06 -- केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को दोहा में कतर के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री शेख फैसल बिन थानी बिन फैसल अल थानी के साथ आर्थिक एवं वाणिज्यिक सहयोग पर भारत-कतर मंत्रिस्तरीय संयुक्त आयोग की सह-अध्यक्षता की।श्री गोयल ने कतर की दो दिन की यात्रा पर के पहले दिन इस बैठक में दोनों पक्षों ने " मज़बूत द्विपक्षीय व्यापार " को आगे बढ़ाते हुए भारत-कतर साझेदारी को और मज़बूत बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

श्री गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर एक पोस्ट में कहा," हम इस वर्ष फरवरी में कतर के अमीर की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के नेतृत्व द्वारा निर्धारित व्यापार और निवेश लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सहयोग को और बढ़ाने पर भी सहमत हुए हैं।"श्री गोयल ने आज भी कतर के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री शेख फैसल बिन थानी बिन फैसल अल थानी के साथ भारत-कतर संयुक्त व्यापार परिषद की उद्घाटन बैठक को भी संबोधित किया। इस बैठक में भारत और कतर के उद्यमी और अधिकारी शामिल थे।

श्री गोयल भारत-कतर आर्थिक संबंधों को और मज़बूत बनाने के लिए दोनों पक्षों की कंपनियों को द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी और सांस्कृतिक जुड़ाव को और मज़बूत करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने उनसे ऐसी संभावनाओं पर काम करने को कहा जिससे भारत और कतर की मज़बूत अर्थव्यवस्थाएँ साझा वृद्धि और समृद्धि के लिए विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर तालमेल के साथ और अधिक प्रगति कर सकें।

श्री गोयल ने दोहा में कतर सेंट्रल बैंक के गवर्नर और कतर निवेश प्राधिकरण एवं कतर वित्तीय केंद्र नियामक प्राधिकरण के अध्यक्ष शेख बंदर बिन मोहम्मद बिन सऊद अल-थानी से भी मुलाकात की ।

दोनों के बीच भारत और कतर के बीच व्यापार, निवेश और वित्तीय सहयोग को और गहरा करने के तरीकों पर उपयोगी चर्चा हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित