रियाद , नवम्बर 28 -- भारतीय बास्केटबॉल टीम गुरुवार को रियाद ग्रीन हॉल में फीबा वर्ल्ड कप 2027 क्वालिफायर के अपने पहले मैच में सऊदी अरब से 75-51 से हार गई।
सऊदी अरब के लिए मुहम्मद-अली अब्दुर-रहमान ने गेम में सबसे ज़्यादा 23 पॉइंट्स बनाए, जबकि हर्ष डागर 10 पॉइंट्स के साथ भारत के टॉप-स्कोरर रहे।
मेजबान सऊदी अरब ने मार्ज़ौक अलमुवालाद के टू-पॉइंटर से स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया, इससे पहले अरविंद मुथु कृष्णन ने थ्री-पॉइंटर से भारत को आगे बढ़ाया। इसके बाद अरविंद मुथु कृष्णन ने टू-पॉइंटर से भारत को 5-4 की बढ़त दिलाई, लेकिन सऊदी अरब ने जल्द ही लगातार पॉइंट्स लेकर मैच पर कंट्रोल कर लिया और पहला क्वार्टर 28-16 की बढ़त के साथ खत्म किया।
दूसरे क्वार्टर में सऊदी अरब ने अपनी बढ़त बनाए रखी, जिसमें मुहम्मद-अली अब्दुर-रहकमान ने गेम को भारतीय डिफेंस के पास ले जाकर अपनी मर्ज़ी से स्कोर किया, जिससे पीरियड के आखिर में उनकी टीम को 45-32 की बढ़त मिल गई।
तीसरे क्वार्टर में भी मैच का यही पैटर्न रहा, क्योंकि भारत का डिफेंस सऊदी अरब को रोकने में नाकाम रहा।
मर्जौक अलमुवालाद, मोहम्मद अलसुवाइलम, खालिद एम अब्देल गबर, अली शुबैली और मुसाब तारिक एम कादी, सभी ने सऊदी अरब के लिए पॉइंट्स बनाए, जिससे मेजबान टीम को तीसरे क्वार्टर के आखिर में 61-43 की बढ़त मिल गई।
मुकाबले के आखिरी क्वार्टर में मेजबान टीम ने अपनी बढ़त और बढ़ाई और 20 से ज़्यादा पॉइंट्स के अंतर से मुकाबला जीत लिया।
भारत रविवार को फीबा बास्केटबॉल वर्ल्ड कप 2027 क्वालिफायर के ओपनिंग विंडो के दूसरे मैच में चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में एक बार फिर सऊदी अरब से खेलेगा।
चार फीबा रीजन - अफ्रीका, एशिया और ओसनिया , यूरोप और अमेरिका - की कुल 80 टीमें छह क्वालिफाइंग विंडो में मुकाबला कर रही हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित