ढाका, दिसंबर 18 -- बंगलादेश में 'जुलाई विद्रोह' के प्रमुख चेहरे और दक्षिणपंथी संगठन 'इंक़लाब मंच' के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी की गुरुवार रात सिंगापुर के एक अस्पताल में मौत हो गई। ढाका के पलटन इलाके में 12 दिसंबर को हुए एक हमले में उसके सिर में गोली लगी थी, जिसके बाद कई दिनों तक वह कोमा में रहा लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
इंक़लाब मंच ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए हादी की मौत की पुष्टि करते हुए उसे एक 'क्रांतिकारी शहीद' बताया है। हादी अपने तीखे भारत विरोधी बयानों और अवामी लीग पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर चर्चा में रहता था। वह ढाका के निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहा था। गत 12 दिसंबर को जब वह ऑटो-रिक्शा से यात्रा कर रहा था तो एक मोटरसाइकिल सवार हमलावर ने करीब से उसके सिर में गोली मार दी थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित