तिरुवनंतपुरम , दिसंबर 26 -- भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे महिला टी २० मुकाबले में शुक्रवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतने के बाद कहा कि ओस को देखते हुए उन्होंने पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया है। रेणुका सिंह ठाकुर और दीप्ति शर्मा की वापसी हुई है और अरुंधति रेड्डी और स्नेह राणा आज एकादश में शामिल नहीं हैं। हरमनप्रीत ने कहा कि पावरप्ले में और आक्रामक होने के लिहाज से रेणुका को एकादश में शामिल करने का फ़ैसला किया गया है।
श्रीलंका की कप्तान चामरी अतापत्तू ने कहा कि वह भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी ही करतीं। श्रीलंका में तीन बदलाव हैं, विष्मी गुणारत्ने, शशिनि गिम्हानी और काव्या कविंदी बाहर हैं। इमेशा दुलानी सहित दो अन्य खिलाड़ी एकादश में शामिल की गई हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित