मोतिहारी , नवम्बर 23 -- बिहार में भारत-नेपाल के सीमाई शहर रक्सौल से एक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के नागरिक को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने रक्सौल से सलेम अब्दुल्ला सलेम खल्फान अलसमशी को गिरफ्तार किया है। वह संयुक्त अरब अमीरात के आबू धाबी निवासी एलेन ज़खर का पुत्र है। गिरफ्तार विदेशी नागरिक, भारत से नेपाल जाने का प्रयास कर रहा था लेकिन उसके पास वैध कागजात नहीं थे। सलेम के पास से एसएसबी ने दो पासपोर्ट (एक पुराना और दूसरा नया) एवं दो मोबाइल फोन बरामद किया है। एसएसबी ने पूछताछ के बाद रविवार को गिरफ्तार विदेशी नागरिक को वैधानिक कार्यवाई के लिए पूर्वी चंपारण पुलिस को सौंप दिया है।

गौरतलब है कि 19 मई 2025 को रक्सौल के एक होटल से पूर्वी चंपारण की पुलिस ने दक्षिण कोरियन नागरिक किम यंग डे को गिरफ्तार किया था। वह चार वर्ष से अवैध रूप से भारत में निवास कर रहा था। उसके पास से भारत और नेपाल दोनों देशों की एक लाख 83 हजार की मुद्राएं बरामद की गयीं थी। इस गिरफ्तारी से महज तीन दिन पूर्व 16 मई को रक्सौल से भारतीय मूल के कैनेडियन नागरिक हरप्रीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। 22 अप्रैल को एक अमेरिकी नागरिक को गिरफ्तार किया गया था। उससे पहले पांच चाइनीज नागरिक गिरफ्तार किए गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित