फर्रुखाबाद , अक्टूबर 7 -- उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि भारत तकनीकी दृष्टि से कहीं कमजोर नहीं है।
श्री राजपूत ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनाने के संकल्प के लिए स्वदेशी अपनाओ जरूरी है। भारत तकनीकी दृष्टि कहीं कमजोर नहीं है, जब विश्व में कोई भी कोरोना वैक्सीन को नहीं बन पाया, तब भारत ने एक नहीं दो दो वैक्सीन तैयार की और करोड़ों लोगों की जान बचाई।
उन्होंने लोगों से अपील की कि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए सभी लोगों को स्वदेशी सामान खासकर लोकल समान खरीदारी कर स्थानीय मेहनती निर्माता की मदद करनी चाहिए, इसके साथ ही कोई भी हुनर सीख कर , उसे दूसरे को सिखाकर आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास करना चाहिए। आत्मनिर्भरता में कोई काम बड़ा या छोटा नहीं होता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित