चंडीगढ़ , अक्टूबर 31 -- राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच के अध्यक्ष मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अनिल खोसला ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान की प्रॉक्सी वार केवल सीमाओं पर नहीं बल्कि समाज और मानसिक स्तर पर भी लड़ी जा रही है।
उन्होंने कहा कि भारत को नागरिक जागरूकता और रणनीतिक स्पष्टता के साथ इसका सामना करना होगा। भारत को पाकिस्तान की प्रॉक्सी वार को उजागर करना होगा।
राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच के चीफ पेट्रन इन्द्रेश कुमार के मार्गदर्शन में, राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच चंडीगढ़ चैप्टर और पंजाब विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस एंड नेशनल सिक्योरिटी स्टडीज ने 'पाकिस्तान की प्रॉक्सी वार और भारत की आंतरिक सुरक्षा' विषय पर एक सेमिनार आयोजित किया।
सेमिनार में रक्षा विशेषज्ञ, रणनीतिक चिंतक और विद्वानों ने पाकिस्तान की दीर्घकालिक प्रॉक्सी रणनीति और इसके भारत की आंतरिक स्थिरता पर प्रभावों पर विचार-विमर्श किया। सेमिनार में मेजर जनरल नीरज बली (सेवानिवृत्त), कर्नल जैबंस सिंह (सेवानिवृत्त), और सहायक प्रोफेसर हरमनप्रीत सिंह संधु ने हाइब्रिड युद्ध, ड्रग्स-आधारित अस्थिरता और आंतरिक सुरक्षा मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
उन्होंने बताया कि पाकिस्तान सूचना, प्रचार और नशीले पदार्थों के माध्यम से भारत के सामाजिक और नैतिक ढांचे को कमजोर करने की रणनीति अपना रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित