नयी दिल्ली, सितम्बर 28 -- विजयदशमी के पावन अवसर पर आर्चरी प्रीमियर लीग (एपीएल) ने अपने ऐतिहासिक पहले सीजन का आधिकारिक कार्यक्रम घोषित कर दिया है। 2 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2025 तक नई दिल्ली में आयोजित होने वाला यह टूर्नामेंट न केवल इस खेल की गौरवशाली परंपरा को सम्मान देगा बल्कि भारतीय और वैश्विक आर्चरी के लिए एक नया अध्याय भी खोलेगा। इसमें भारत और दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और कंपाउंड व रिकर्व दोनों प्रारूपों का अनूठा संगम देखने को मिलेगा।
एपीएल में छह टीमें दो राउंड-रॉबिन चरणों में भिड़ेंगी। पहला चरण 2 से 6 अक्टूबर तक चलेगा, जबकि दूसरा चरण 7 से 11 अक्टूबर तक होगा। इसके बाद 12 अक्टूबर को सेमीफाइनल और फाइनल खेले जाएंगे, जिसमें तय होगा पहला एपीएल चैंपियन।
इस सीजन में पृथ्वीराज योद्धा (दिल्ली), माईटी मराठा (महाराष्ट्र), काकतीय नाइट्स (तेलंगाना), राजपूताना रॉयल्स (राजस्थान), चेऱो आर्चर्स (झारखंड) और चोला चीफ़्स (तमिलनाडु) आपस में भिड़ेंगे। सभी मुकाबले नई दिल्ली के यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शाम को खेले जाएंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित