नयी दिल्ली , नवंबर 24 -- उत्तरी इथोपिया में हेली गुब्बी ज्वालामुखी के फूटने के बाद उससे निकले राख का बादल भारत की तरफ बढ़ रहा है जिससे विमान सेवाएं प्रभावित हुई हैं।

यह ज्वालामुखी 10 हजार साल से भी अधिक समय के बाद सक्रिय हुआ है। इसके कारण हवाई यातायात भी प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, ज्वालामुखी के राख का बादल आज रात भारत पहुंच जायेगा। इसके गुजरात, दिल्ली, राजस्थान और पंजाब में पहुंचने की आशंका है।

इससे भारत से पश्चिम एशिया की तरफ जाने वाली उड़ानें प्रभावित होनी शुरू हो गयी हैं। निजी विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने 'यूनीवार्ता' को बताया कि उसकी दुबई जाने वाली उड़ानों पर इसका असर पड़ रहा है।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने राख के बादल से प्रभावित इलाकों में जाने वाली उड़ानों के लिए सभी एयरलाइंस को एडवाइजरी जारी की है। उनसे ऑपरेशनल मैनुअल की समीक्षा करने और क्रू के इसके बारे में ब्रीफिंग देने के लिए कहा गया है। साथ ही पूरी सावधानी बरतने की हिदायत दी गयी है।

विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने सोशल मीडिया पर यात्रियों से कहा है कि वह स्थिति पर नजर बनाये हुए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित