हैदराबाद , नवंबर 18 -- केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंडी संजय कुमार ने कहा कि पाकिस्तान जैसे पड़ोसी देश आंतरिक मतभेदों का फायदा उठाकर भारत की एकता को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं।

श्री संजय कुमार ने सिरसिला में नेहरू युवा केंद्र मेरा भारत द्वारा आयोजित "सरदार@150 एकता मार्च" में युवाओं को एकजुट रहने और सरदार वल्लभभाई पटेल से प्रेरणा लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति, परंपराएं और सनातन धर्म देश की मूल शक्ति हैं जबकिउन्होंने यह भी कहा कि पारिवारिक और वंशानुगत राजनीति देश की प्रगति के लिए खतरा पैदा करती है।

उन्होंने युवाओं से सार्वजनिक जीवन में आने का आह्वान करते हुए कहा कि केवल युवाओं की भागीदारी ही राजनीतिक समीकरणों को बदल सकती है और राष्ट्रीय एकता की रक्षा कर सकती है। उन्होंने आगाह किया कि आतंकवादी नेटवर्क और ड्रग सिंडिकेट भारत के युवाओं को निशाना बना रहे हैं तथा परिवारों एवं समाज को कमजोर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार "ड्रग मुक्त भारत" के लिए प्रतिबद्ध है और छात्रों से नशीले पदार्थों के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने का आग्रह किया।

उन्होंने 560 रियासतों के एकीकरण और ऑपरेशन पोलो के माध्यम से तेलंगाना को स्वतंत्र कराने में पटेल की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पटेल का साहस और आदर्श आज की पीढ़ी के लिए भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा कि देशव्यापी "सरदार@150 एकता मार्च" का उद्देश्य युवाओं में एकता और देशभक्ति के संदेश को मज़बूत करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित