नयी दिल्ली , नवम्बर 25 -- भारत और यूरोपीय संघ ने इस वर्ष के अंत तक मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने तथा निवेश संरक्षण समझौते और भौगोलिक संकेतक समझौते पर वार्ता में तेजी लाने पर सहमति जताई है। दोनों पक्षों के बीच ब्रुसेल्स में 11वीं भारत-ईयू विदेश नीति और सुरक्षा परामर्श तथा छठी रणनीतिक साझेदारी समीक्षा बैठक में ये सहमति बनी।

विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि दोनों पक्षों के बीच बैठकों में द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं का मूल्यांकन किया गया और इस वर्ष पूरा हो रहे 'भारत-ईयू रणनीतिक साझेदारी: 2025 रोडमैप' के कार्यान्वयन की समीक्षा की गई। दोनों पक्षों ने ईयू-भारत संबंधों में सकारात्मक गति का स्वागत किया। इस दौरान आर्थिक सुरक्षा, लचीली आपूर्ति श्रृंखलाएं, व्यापार और निवेश, ग्लोबल गेटवे, भारत-ईयू कनेक्टिविटी साझेदारी और भारत-पश्चिम एशिया -यूरोप आर्थिक गलियारा (आईएमईसी) सहित विभिन्न विषयों पर बातचीत हुई, साथ ही नवाचार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में सहयोग तथा शिक्षा और अनुसंधान में लोगों के बीच संपर्कों को गहरा करने के अवसरों पर भी चर्चा की गई।

दोनों पक्षों ने इस वर्ष के अंत तक मुक्त व्यापार समझौते पर वार्ता समाप्त करने की साझा महत्वाकांक्षा की पुष्टि की तथा निवेश संरक्षण समझौते और भौगोलिक संकेतक समझौते पर वार्ता को तेज करने पर सहमति जताई। उन्होंने बहुपक्षीय स्तर पर सहयोग और आपूर्ति श्रृंखला विविधीकरण सहित आर्थिक मुद्दों पर निरंतर संवाद के महत्व पर बल दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित