नयी दिल्ली , अक्टूबर 14 -- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भारत यात्रा पर आये मंगाेलिया के राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना के सम्मान में मंगलवार को रात्रि भोज का आयोजन किया।
श्रीमती मुर्मु ने मंगोलियाई राष्ट्रपति को राष्ट्रपति भवन में स्वागत किया। दोनों नेताओं ने मुलाकात के दौरान इस बात पर जोर दिया कि दोनों देशों के बीच विशेष रूप से विकास साझेदारी और सांस्कृतिक तथा लोगों के बीच आपसी संबंधों के क्षेत्र में संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने की अपार संभावनाएं हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित