नयी दिल्ली , अक्टूबर 13 -- सरकार ने भारत-एआई इम्पैक्ट समिट 2026 के अंतर्गत तीन वैश्विक प्रभाव वाली चुनौतियों के लिए कृत्रिम मेधा समाधान प्रस्तुत करने के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं जिनमें चयनित समाधानों के लिए कुल पुरस्कार राशि 5.85 करोड़ रुपये के पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे।

सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स मंत्रालय की सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार इसके लिए आवेदन 31 अक्टूबर तक प्रस्तुत किये जा सकते हैं।

यह प्रतिस्पर्धा सामाजिक और आर्थिक क्षेत्र में प्रभाव उत्पन्न करने वाली उच्च क्षमता वाले कृत्रिम मेधा संचालित (एआई संचालित) समाधान विकसित करके चुनौतियों के अच्छी संभावना वाले समाधान प्रस्तुत करने वाले नवप्रवर्तकों को मार्गदर्शन प्रदान करने, निवेशक से उनका सम्पर्क कराने और अपने विचारों को आगे बढ़ाने के लिए एक वैश्विक मंच प्रदान करने का अवसर प्रस्तुत करती है।

बयान में कहा गया है कि इस प्रतियोगिता में 'एआई सबके लिए' , 'एआई महिलाओं द्वारा ' और युवाओं द्वारा एआई (युवाईएआई) श्रेणी में जनहित के लिए एआई समाधान विकसित करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

इसका व्यापक उद्देश्य लोगों के समक्ष आर्थिक सामाजिक चुनौतियों का एआई आधारित समावेशी, ज़िम्मेदार और बड़े पैमाने पर लागू किये जा सकने वाले एआई नवाचारों को गति देना है। ये समाधान कृषि, जलवायु एवं स्थिरता, शिक्षा, वित्तीय समावेशन, स्वास्थ्य सेवा, विनिर्माण, शहरी अवसंरचना एवं यातायात जैसे क्षेत्रों से जुड़ी चुनौतियों से संबंधित हो सकते हैं।

इसमें शीर्ष 10 विजेताओं को 2.5 करोड़ रुपये तक के पुरस्कार और अंतिम दौर में प्रवेश करने वाली 20 प्रवृिष्टियों (प्रत्येक में अधिकतम दो सदस्य) को भारत-एआई इम्पैक्ट समिट 2026 में भाग लेने के लिए यात्रा सहायता प्रदान की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित