चंडीगढ़ , नवंबर 06 -- हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण, मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री श्याम सिंह राणा ने तीर्थराज कपाल मोचन में पहुंचकर श्रद्धालुओं को गुरु नानक देव के 556वें प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका और गऊ बच्छा घाट पर पूजा-अर्चना में भाग लिया।
श्री राणा ने कहा कि त्योहार और मेले भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा हैं। इनके माध्यम से देश की पुरातन परंपराएं, लोककथाएं और रीति-रिवाज जीवित रहते हैं। उन्होंने कहा कि भारत की भूमि ऋषि-मुनियों, पीर-पैगम्बरों, गुरुओं और शूरवीर योद्धाओं की भूमि रही है। हरियाणा की धरती को हरि के नाम पर पावन माना जाता है और बिलासपुर को महर्षि व्यास की कर्मस्थली कहा जाता है, जहां ऋषि-मुनियों ने तप किया था।
कृषि मंत्री ने कहा कि कपाल मोचन के तीनों सरोवरों में स्नान करने से व्यक्ति के जन्म-जन्मांतर के पाप धुल जाते हैं। ऋण मोचन सरोवर में स्नान से सभी प्रकार के ऋणों से मुक्ति मिलती है, जबकि सूरज कुण्ड सरोवर में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।
श्री राणा ने मेले के प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार, प्रशासन और श्राइन बोर्ड ने बिजली, पानी, सफाई और अन्य व्यवस्थाओं को बेहतरीन ढंग से संभाला है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित