धारवाड़ (कर्नाटक) , अक्टूबर 14 -- केंद्रीय वित्त एवं कार्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि आज का भारत एक ऐसे मोड़ पर पहुंच चुका है जहां अच्छे उच्च शिक्षा संस्थानों से शिक्षित लोगों को देश में ही अवसर दिखने लगे हैं।

श्रीमती सीतारमण आईआईटी धारवाड़ में 'धरती बायोनेस्ट' इनक्यूबेशन सेंटर का औपचारिक उद्घाटन करने के बाद छात्र-छात्राओं के साथ बातचीत कर रही थीं। वित्तमंत्री ने कहा, ' मैं इसे एक ऐसे मोड़ के रूप में देखती हूँ जहाँ अच्छे उच्च शिक्षा संस्थानों से निकले लोगों को भारत में ही अवसर मिल सकते हैं।"उन्होंने कहा, 'सक्षम वातावरण ही लोगों को वहाँ पहुँचने के लिए आकर्षित करता है जहाँ वे जाना चाहते हैं।' वित्त मंत्री ने कहा कि भारत आज ऐसा ही अनुकूल वातावरण प्रदान कर रहा है1 चाहे स्टार्टअप के लिए हो, विशुद्ध विज्ञान और अनुसंधान के लिए हो, या तकनीक-संचालित ऐप पर अनुसंधान के लिए, भारत लोगों को आकर्षित कर रहा है।

'धरती बायोनेस्ट' इनक्यूबेशन सेंटर धरती फाउंडेशन और आईआईटी धारवाड़ की एक पहल है, जिसे जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद से मदद मिल रही है1 श्रीमती सीतारमण ने इसके लिए सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (एमपीलैड्स) कोष से सहायता दी है।

इस सेंटर का उद्देश्य जैव प्रौद्योगिकी और संबद्ध क्षेत्रों में नवाचार और स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करना है और उत्तरी कर्नाटक में अनुसंधान-संचालित उद्यमिता को समर्थन प्रदान करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित