चेन्नई , नवंबर 27 -- भारत शुक्रवार को यहां चिली के खिलाफ पुरुष एफआईएच हॉकी जूनियर विश्वकप 2025 के 14वें संस्करण में अपने अभियान की शुरुआत करेगा।

कल से तमिलनाडु में शुरु हो रहे इस अंडर-21 टूर्नामेंट का आयोजन चेन्नई और मदुरै में किया जाएगा। जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही 24 टीमों को चार-चार टीमों के छह पूल में बांटा गया है। भारत पूल बी में चिली, ओमान और स्विट्जरलैंड के साथ शामिल है। डिफेंडर रोहित की अगुवाई में 18 सदस्यीय टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है। दो बार के ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पीआर श्रीजेश भारतीय जूनियर हॉकी टीम के मुख्य कोच हैं।

जूनियर हॉकी विश्वकप 2025 में हिस्सा ले रही टीमें इस प्रकार है:- पूल ए में कनाडा, जर्मनी, आयरलैंड, साउथ अफ्रीका। पूल बी चिली, भारत, ओमान, स्विट्जरलैंड। पूल सी में अर्जेंटीना, चीन, जापान, न्यूजीलैंड। पूल डी में बेल्जियम, इजिप्ट, स्पेन, नामीबिया। पूल ई में ऑस्ट्रिया, इंग्लैंड, मलेशिया, नीदरलैंड्स। पूल एफ में ऑस्ट्रेलिया, बंगलादेश, फ्रांस, दक्षिण कोरिया।

हर टीम अपने पूल में एक बार दूसरी टीम से भिड़ेगी, जिसमें छह ग्रुप जीतने वाली टीमें क्वार्टर-फाइनल में पहुंचेंगी। उनके साथ सभी छह ग्रुप की दो सबसे अच्छी रनर-अप टीमें भी शामिल होंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित