देहरादून , नवंबर 26 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की एक-दिवसीय केंद्रीय कार्य समिति की बैठक बुधवार को उत्तराखण्ड के देहरादून में हुई। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो (डाॅ.) राजशरण शाही ने कहा कि विकसित भारत की राह भारतीय मूल्य ही करेंगे।

इससे पहले बैठक का उद्घाटन प्रो. शाही, राष्ट्रीय महामंत्री डॉ वीरेंद्र सिंह सोलंकी तथा राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान ने स्थानीय परेड ग्राउंड में अस्थाई बसाए गए 'भगवान बिरसा मुंडा नगर' के 'राधेश्याम बैठक कक्ष' में किया। इस बैठक में देशभर से कुल 107 प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।

प्रो. शाही ने बताया कि अभाविप की केंद्रीय कार्यसमिति बैठक कई मायनों में अहम है। इसमें प्रतिनिधियों ने महत्वपूर्ण शैक्षिक तथा समाजिक विषयों पर चिंतन व मंथन किया। अभाविप सदैव ही संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए संघर्षरत रही है, भारतीय मूल्य ही विकसित भारत की राह प्रशस्त करेंगे।

अधिवेशन स्थल पर श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में उनके बलिदान स्थल दिल्ली स्थित गुरुद्वारा शीशगंज साहिब से पवित्र जल-कलश अभाविप दिल्ली के प्रदेश मंत्री एवं अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा लाया गया। इस जल-कलश को भव्य स्वागत के पश्चात देश भर के प्रतिनिधियों के दर्शन के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष व महामंत्री ने बैठक के मुख्य सभागार में स्थापित किया।

इस एक-दिवसीय केन्द्रीय कार्यसमिति बैठक में शिक्षा, समाज से जुड़े विषयों पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। साथ ही अभाविप के 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रस्तुत किए जाने वाले कुल पाँच प्रस्तावों पर विमर्श हुआ। देशभर के सभी प्रमुख विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों, शिक्षाविदों एवं प्रमुख हितधारकों से प्राप्त सुझावों के अनुसार शिक्षा, समाज परिवर्तन, प्राकृतिक आपदा, विभाजनकारी शक्तियां और बांग्लादेशी घुसपैठ जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर इस बैठक में वृहद संवाद हुआ, जिन्हें आगामी 28 से 30 नवंबर को होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में पारित किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि अभाविप की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठक गुरुवार को इसी स्थान में होगी। अभाविप द्वारा भगवान बिरसा मुंडा जी के जन्म की 150वीं वर्षगांठ पर उनकी जन्मस्थली उलिहातु (झारखण्ड) से निकाली गई भगवान बिरसा संदेश यात्रा एवं महारानी अब्बक्का की जन्म की 500वीं वर्षगांठ पर उनके जन्मस्थली कर्नाटक से महारानी अब्बक्का कलश यात्रा भी कल गुरुवार को अधिवेशन स्थल पहुंचेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित