जालंधर , अक्टूबर 29 -- ) भारतीय नौसेना मुंबई ने भारतीय वायु सेना को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से और भारतीय रेलवे दिल्ली ने बीएसएफ जालंधर को 5-0 से हराकर 42वें इंडियन ऑयल सर्वो सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। टूर्नामेंट के सातवें दिन बुधवार को पहले दो क्वार्टर फाइनल मैच जालंधर के ओलंपियन सुरजीत हॉकी स्टेडियम में खेले गए।
पहले क्वार्टर फाइनल में, भारतीय नौसेना मुंबई और भारतीय वायु सेना की टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय वायु सेना के लिए कृप्पा मंडपंडा ने गोल करके स्कोर 1-0 कर दिया। खेल के 15वें मिनट में भारतीय नौसेना के सुशील धनवार ने गोल करके स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। निर्धारित समय तक स्कोर 1-1 रहा। भारतीय नौसेना मुंबई ने भारतीय वायु सेना को पेनल्टी शूटआउट में 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
दूसरा क्वार्टर फाइनल भारतीय रेलवे दिल्ली और बीएसएफ जालंधर के बीच खेला गया। खेल के पहले ही मिनट में भारतीय रेलवे के गुरसाहिब सिंह ने गोल कर स्कोर 1-0 कर दिया। खेल के तीसरे क्वार्टर के 42वें मिनट में भारतीय रेलवे के श्रेयस भाविकदास धूपे ने गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया। खेल के 48वें मिनट में लवप्रीत सिंह ने गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया। खेल के 57वें मिनट में भारतीय रेलवे के अली अहमद ने गोल कर स्कोर 4-0 कर दिया। खेल के 58वें मिनट में रेलवे के लवप्रीत सिंह ने गोल कर स्कोर 5-0 कर दिया और मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
आज के मैचों के मुख्य अतिथि सुरिंदर भांबरी जीएम एजीआई इंफ्रा, शाम लाल गुप्ता (महाप्रबंधक इंडियन ऑयल), नवीन मुखीजा (मुख्य प्रबंधक इंडियन ऑयल) थे ।
कल 30 अक्टूबर को क्वार्टर फाइनल के लिए भारत पेट्रोलियम मुंबई बनाम आर्मी इलेवन दिल्ली - शाम 4-30 बजे और पंजाब पुलिस जालंधर बनाम इंडियन ऑयल मुंबई के बीच शाम 6-15 बजे मुकाबला होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित