नयी दिल्ली , दिसंबर 24 -- ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन की प्रोफेशनल सिलेक्शन कमेटी की एक मीटिंग 7 और 8 फरवरी 2026 को बेंगलुरु में होने वाले वर्ल्ड ग्रुप क्वालिफायर में नीदरलैंड्स के खिलाफ भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली डेविस कप टीम को चुनने के लिए 23 दिसंबर 2025 को वर्चुअली आयोजित की गई। कमेटी में निम्नलिखित सदस्य शामिल हैं:नंदन बल - चेयरमैन, बलराम सिंह, मुस्तफा घोससिलेक्शन मीटिंग में भारतीय डेविस कप टीम के कप्तान रोहित राजपाल, कोच आशुतोष सिंह, और एआईटीए के महासचिव अनिल धूपर भी मौजूद थे।
रैंकिंग, उपलब्धता और प्रदर्शन के आधार पर, निम्नलिखित खिलाड़ियों काचयन किया गया: -1. सुमित नागल,2. करण सिंह, 3. दक्षिणेश्वर सुरेश, 4. यूकी भांबरी, 5. ऋत्विक बोलिपल्ली, 6. आर्यन शाह (रिजर्व), 7. अनिरुद्ध चंद्रशेखर (रिजर्व), 8. दिग्विजय प्रताप सिंह (रिजर्व)इस टाई के लिए टीम के कप्तान रोहित राजपाल होंगे और आशुतोष सिंह टीम के कोच होंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित