ढाका , नवम्बर 24 -- भारत ने बांग्लादेश के ढाका में महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 का टाइटल जीतने के लिए फाइनल में चीनी ताइपे को 35-28 से हराया।

यह इंडियन विमेंस कबड्डी टीम का लगातार दूसरा वर्ल्ड कप खिताब है, इससे पहले 2012 में बिहार के पटना में होस्ट किया गया पहला एडिशन भी जीता था।

इंडिया ने 13 साल पहले फाइनल में इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान को हराया था।

दूसरे महिला कबड्डी वर्ल्ड कप के सभी मैच ढाका के शहीद सुहरावर्दी इंडोर स्टेडियम में हुए। भारत ने वर्ल्ड टाइटल के लिए मुकाबला करने वाली 11 कबड्डी टीमों को लीड किया। टूर्नामेंट में होस्ट बांग्लादेश, चीनी ताइपे, जर्मनी, ईरान, केन्या, नेपाल, पोलैंड, थाईलैंड, युगांडा और ज़ांज़ीबार दूसरे देश थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित