कैनबरा, सितंबर 26 -- भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम को आज यहां नेशनल हॉकी सेंटर में ऑस्ट्रेलिया दौरे के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया अंडर-21 टीम से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा।
भारत के लिए लालथंतलुआंगी (47वें मिनट) और सोनम (54वें मिनट) ने गोल किए, जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए बियांका ज़ुरर (36वें मिनट), एवी स्रांसबी (45वें मिनट) और सैमी लव (59वें मिनट) ने गोल किए।
पहला हाफ गोलरहित रहा क्योंकि दोनों टीमें कड़े मुकाबले में गतिरोध को तोड़ने में कामयाब नहीं हो सकीं।
36वें मिनट में, ऑस्ट्रेलिया ने बियांका ज़ुरर के सफल पेनल्टी कॉर्नर के जरिए पहला गोल किया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 45वें मिनट में एवी स्रांसबी के जरिए एक और पेनल्टी कॉर्नर गोल करके अपनी बढ़त को और मजबूत किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित