नयी दिल्ली , नवंबर 27 -- राष्ट्रीय राजधानी के भारत मंडपम में आयोजित 44वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ) 2025 में जम्मू- कश्मीर पवेलियन को अच्छी प्रतिक्रिया मिली और लगभग 13.50 करोड़ रुपये के सामानों की बिक्री हुई।

चौदह से 27 नवंबर तक आयोजित व्यापार मेला में जम्मू-कश्मीर पवेलियन में के अलग-अलग तरह के उत्पाद प्रदर्शित किये गये थे, जिसमें दुनिया भर में मशहूर हस्तकरघा, हस्तशिल्प, खेती और बागवानी के उत्पाद शामिल थे। इन उत्पादों को आगंतुकों ने सहाया और जमकर खरीदारी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित