नयी दिल्ली , दिसंबर 25 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने गुरुवार को भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को समर्पित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर श्री नबीन ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह, वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया, कार्यालय सचिव महेंद्र कुमार एवं भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रमुख डॉ संजय मयूख सहित कई वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी, दिल्ली सरकार के कई मंत्री, कई राष्ट्रीय प्रवक्ता भी उपस्थित थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित