रायपुर , नवंबर 28 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के छत्तीसगढ़ प्रभारी नितिन नबीन के बिहार सरकार में मंत्री बनने के बाद शुक्रवार को पहली बार रायपुर पहुंचने पर हवाईअड्डे पर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

श्री नबीन ने स्वामी विवेकानंद विमानतल पर बातचीत में छत्तीसगढ़ के भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के प्रति गहरा आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ''छत्तीसगढ़ से मेरा दिल का रिश्ता है।''उन्होंने सभी को छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ भी दीं। गौरतलब है कि श्री नितिन नबीन दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं, जहां वे संगठनात्मक बैठकों और महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, मंत्री केदार कश्यप, टंक राम वर्मा, गुरु खुशवंत साहेब, महामंत्री यशवंत जैन, अखिलेश सोनी, डॉ. नवीन मारकण्डेय सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित