भोपाल , अक्टूबर 15 -- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री हेमंत खण्डेलवाल ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास पर किए गए प्रदर्शन की कड़ी निंदा की और इसे राजनीतिक स्टंटबाजी तथा अन्नदेवता का अपमान बताया। श्री खण्डेलवाल ने कहा कि कांग्रेस नेता केवल राजनीतिक सुर्खियों और कैमरों के लिए स्वांग रच रहे हैं। पटवारी सोयाबीन की बात कर रहे थे, लेकिन गेहूं लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे, जो यह दर्शाता है कि उनकी चिंता किसानों की नहीं, बल्कि मीडिया और कैमरों की थी। उन्होंने कहा कि बिना पूर्व सूचना के इस तरह का राजनीतिक स्वांग लोकतांत्रिक परंपराओं का अपमान है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जीतू पटवारी किसानों को बाहर छोड़कर अंदर जाकर कैमरों के सामने नाटक करने में व्यस्त थे। उनके कुर्ते पर माइक, कैमरे और वीडियो शूटिंग का पूरा तामझाम मौजूद था, जो यह दर्शाता है कि यह मात्र सोशल मीडिया शो था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को किसानों के वास्तविक मुद्दों और हितों की कोई परवाह नहीं है, बल्कि वे केवल स्टंट और लोकप्रियता की राजनीति कर रहे हैं।
श्री खण्डेलवाल ने कहा कि कर्जमाफी के नाम पर किसानों को छलने वाली कांग्रेस पार्टी ने कभी उनके हित में कोई ठोस कार्य नहीं किया। उन्होंने किसानों की मेहनत और अन्न का अपमान किया और भारतीय संस्कृति और परंपराओं का अनादर किया। उन्होंने कहा कि पटवारी का यह कृत्य अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि किसानों की समस्याओं को हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। भाजपा सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने के संकल्प के तहत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण निधि जैसी योजनाओं से प्रदेश के लगभग 85 लाख किसानों को प्रति वर्ष सहायता प्रदान की है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा लागू की गई भावांतर योजना के माध्यम से किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य सुनिश्चित किया जा रहा है।
श्री खण्डेलवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और जीतू पटवारी को किसानों से किए गए छलावे और अन्न के अपमान के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा के लिए किसान सर्वोच्च प्राथमिकता में थे, हैं और आगे भी रहेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित