श्रीनगर , अक्टूबर 04 -- जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अल्ताफ बुखारी ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ( पीडीपी) के बीच राजनीतिक सांठगांठ है तथा ये दोनों पार्टियां हमेशा एक फिक्स मैच खेलती हैं।

श्री बुखारी ने यहां संवाददाताओं से कहा, "पीडीपी भाजपा की एक इकाई है और वे (पीडीपी) उनकी (भाजपा) ताकत पर चलते हैं। कुछ पार्टियाँ खुलेआम कहती हैं कि उनका किसी (भाजपा) के साथ रिश्ता है और कुछ पार्टियाँ ऐसा नहीं कहतीं।"उन्होंने भाजपा से हाथ न मिलाकर 'राजनीतिक ईमानदारी' दिखाने के लिए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "उमर ने भाजपा के साथ गठबंधन न करने के वादे पर वोट लिए थे और अब उन्होंने फिर वही रुख दोहराया है, जो उनकी राजनीतिक ईमानदारी को दर्शाता है।"पिछले राजनीतिक फैसलों पर विचार करते हुए श्री बुखारी ने कहा कि 2014 में पीडीपी ने भाजपा को दूर रखने का वादा किया था, लेकिन बाद में उनसे हाथ मिला लिया। उन्होंने कहा "महबूबा भाजपा के समर्थन से मुख्यमंत्री बनीं। अल्लाह की कृपा से मैंने उनसे भाजपा को बाहर रखने के लिए कहा था। मैं अकेला व्यक्ति था। अल्लाह ने हमें सच बोलने का साहस दिया है। और यही सच है। यह पीडीपी का गलत फैसला था और आप देखेंगे कि पीडीपी को लंबे समय तक नुकसान उठाना पड़ेगा। उमर ने इससे सबक सीखा है और उनका नवीनतम बयान इसी की अभिव्यक्ति है।"इस बीच पीडीपी ने श्री बुखारी पर पलटवार करते हुए उन पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के जरिए राज्यसभा जाने का पिछला रास्ता तलाशने का आरोप लगाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित