कलबुर्गी, सितंबर 30 -- भारतीय जनता पार्टी के कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष विजयेंद्र येदुरप्पा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री सिद्दारमैया से आग्रह किया कि कलबुर्गी जाने से पहले बाढ़ प्रभावित इलाके में किसानों और संकटग्रस्त परिवारों को तत्काल राहत पहुंचायें। उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि सिर्फ कागजी वादे या औपचारिक दौरा विकल्प नहीं हो सकता है।

कल से ही भाजपा के वरिष्ठ नेता जिसमें पूर्व मंत्री गोविंद और सीएन नारायणस्वामी समेत विधायक बसवराज मट्टीमुद और अन्य विधायक बिदर, कलबुर्गी और यादगिरी का दौरा कर रहे है। उनकी मांग है कि मुख्यमंत्री उन किसानों की मांगों को सुनें जो बढ़ते कर्ज का सामना कर रहे हैं, ऋण माफी की मांग करें तथा उन परिवारों को मुआवजा दें जिन्होंने अपना घर और आजीविका खो दी है।

श्री विजयेंद्र ने जिला प्रभारी मंत्रियों की गैर-मौजदूगी की आलोचना की और कहा कि कलबुर्गी, बीदर और रायचूर में अधिकारी गायब हैं। पार्टी इस बात पर जोर देती है कि मंत्री केवल मुख्यमंत्री को ज्ञापन नहीं दे सकते- उन्हें गांवों का दौरा करना होगा, समस्याओं को प्रत्यक्ष रूप से देखना होगा तथा कोई भी रिपोर्ट लेकर लौटने से पहले जमीनी हकीकत को समझना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित