श्रीनगर , अक्टूबर 15 -- भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा उपचुनावों के लिए बुधवार को अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। भाजपा ने बडगाम से आगा सैयद मोहसिन और नगरोटा से देवयानी राणा को अपना उम्मीदवार बनाया है।

नयी दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय की ओर से जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, इन नामों को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने मंजूरी प्रदान की है।

बडगाम के पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष मोहसिन मध्य कश्मीर की बडगाम सीट से चुनाव लड़ेंगे जबकि दिवंगत भाजपा विधायक देवेंद्र सिंह राणा की बेटी देवयानी राणा जम्मू क्षेत्र के नगरोटा से चुनाव लड़ेंगी। पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बडगाम सीट पर अपना उम्मीदवार नहीं खड़ा किया था।

बडगाम और नगरोटा के लिए उपचुनाव 11 नवंबर को होने वाले हैं। बडगाम सीट मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के छोड़ने के बाद खाली हुयी थी जबकि नगरोटा सीट देवेंद्र सिंह राणा के निधन के बाद रिक्त हुयी थी।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बडगाम सीट पर 35,804 वोटों से जीत दर्ज की थी जहां उन्होंने पीडीपी के आगा सैयद मुंतज़िर मेहदी को हराया था जिन्हें 17,445 वोट प्राप्त हुए थे। नगरोटा सीट पर देवेंद्र राणा ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के जोगिंदर सिंह को 30,472 वोटों से हराया था, जहां नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के बीच दोस्ताना मुकाबला हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित