कोलकाता , अक्टूबर 07 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई ने राज्य के जलपाईगुड़ी जिले के नागराकाटा में सोमवार को मालदा उत्तर से सांसद खगेन मुर्मू और सिलीगुड़ी विधायक शंकर घोष पर हुए हमले के 24 घंटे बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं होने पर इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से कराने की मांग की है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में इस हमले को "पूर्व नियोजित" और विपक्ष को डराने के इरादे से किया गया हमला बताया। श्री भट्टाचार्य ने कहा, "हम अपने निर्वाचित प्रतिनिधियों पर हुए इस हमले की एनआईए जांच की मांग करते हैं। लोक सेवकों पर बार-बार हमले बर्दाश्त नहीं किए जा सकते। अगर कोई यह मानता है कि किसी सांसद पर हमला करने से भाजपा डर जाएगी, तो वह बहुत बड़ी गलतफहमी में है।"अपराधियों को पकड़ने में विफल रहने के लिए राज्य प्रशासन की आलोचना करते हुए उन्होंने चेतावनी दी, "जिम्मेदार लोग कानून से बच नहीं पाएंगे। भले ही वे भूमिगत हो जाएं, केंद्र में हमारी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि उन्हें कानूनी रूप से सज़ा मिले।" यह घटना श्री मुर्मू और श्री घोष के नागराकाटा के बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे के दौरान हुई, जहां कथित तौर पर भीड़ ने उन पर हमला किया था। पत्थर लगने से मुर्मू घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित